कन्नौज में एनजीटी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: प्रदूषण फैला रहे ईंट-भट्ठे को सील, बिक्री पर रोक के आदेश

कन्नौज जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने एसडीएम नवनीता राय के नेतृत्व में सदर तहसील के मखाईपुर गांव स्थित एक प्रदूषणकारी ईंट-भट्ठे पर छापा मारा।
जांच के दौरान भट्ठा पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करता पाया गया, जिसके चलते टीम ने भट्ठे और वहां रखी ईंटों को सीज कर दिया। डीएम के निर्देश पर गठित टीम में एसडीएम के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल थे।
एसडीएम नवनीता राय ने भट्ठा संचालक को ईंटों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के तहत ऐसे भट्ठों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।