30 मार्च को नागपुर दौरे पर होंगे पीएम मोदी, मोहन भागवत संग साझा मंच पर आएंगे नजर!


नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, RSS मुख्यालय जाने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में नागपुर का दौरा कर सकते हैं। उनकी यात्रा 30 मार्च को निर्धारित है, जो हिंदू नववर्ष का पहला दिन भी है। इस दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े माधव नेत्रालय के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा, उनके रेशम बाग स्थित संघ के हेडगेवार स्मृति भवन और दीक्षाभूमि जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
PM मोदी और मोहन भागवत होंगे एक मंच पर
माधव नेत्रालय के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। खास बात यह है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला अवसर होगा जब दोनों नेता एक मंच पर नजर आएंगे।
RSS के 100 वर्ष पूरे होने की तैयारी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन की थी। 2025 में संघ अपने 100 वर्ष पूरे करेगा। यह संगठन भारत की राजनीति और सामाजिक परिदृश्य पर व्यापक प्रभाव डालता रहा है। देश की सत्तारूढ़ पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेता संघ से जुड़े रहे हैं। संघ को दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन भी माना जाता है, जिसके करोड़ों स्वयंसेवक हैं।