दशहरा-दीवाली-छठ पर यात्रियों के लिए सुविधा: उधना-बलिया के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से

त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उधना और बलिया के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक तीन बार दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी।
उधना से ट्रेन (09041) हर गुरुवार सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और भरूच, उज्जैन, बीना, झांसी, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी होते हुए अगले दिन रात 8:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
वापसी में बलिया से ट्रेन (09042) हर शुक्रवार रात 11:30 बजे चलेगी और गाजीपुर सिटी, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, झांसी, बीना और उज्जैन से गुजरते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:45 बजे उधना पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 14 एसी थर्ड क्लास कोच, एक जनरेटर सह लगेज वैन और एक अन्य कोच शामिल है।