नेपाल के पोखरा में बनेगा राम-जानकी मंदिर, पीएम मोदी को भूमि पूजन का निमंत्रण

नेपाल के पोखरा स्थित नोडांडा में राम-जानकी मंदिर और माता सीता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके भूमि पूजन के लिए श्री राम सेना अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है।
अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के माध्यम से यह निमंत्रण पीएम मोदी तक पहुंचाया गया। इस पहल में अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
कार्यक्रम में मंडल मीडिया प्रभारी कपिल देव गुप्ता, गोसाईगंज महानगर अध्यक्ष गणपति त्रिपाठी, सियाराम मंडल अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ अशोक मिश्रा और रमेश चंद्र चौरसिया भी उपस्थित थे।