हनुमानगढ़ी के महंत भवनाथ दास को संतों ने दी श्रद्धांजलि: पहलवान और समाजवादी संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रही पहचान

हनुमानगढ़ी के पूर्व सरपंच और समाजवादी संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे महंत भवनाथ दास की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को संत-महंतों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 80 वर्ष की आयु में पिछले वर्ष उनका साकेतवास हुआ था। इस अवसर पर उनके शिष्य और उत्तराधिकारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत मौजूद रहे।
महंत भवनाथ दास का जीवन विविध आयामों से जुड़ा रहा। वे एक समय देश के जाने-माने पहलवानों में गिने जाते थे और हनुमानगढ़ी की ओर से कई बड़े दंगल जीतकर अयोध्या में कुश्ती की परंपरा को नई ऊंचाई दी। बाद में उन्होंने समाजवादी संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहते हुए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकारों के गठन में अहम भूमिका निभाई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महंत गौरीशंकर दास, निर्वाणी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव नंदराम दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच रामकुमार दास और पीठ के पुजारी रमेश दास समेत सैकड़ों संत और महंत शामिल हुए। सभी ने उनके योगदान और स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।