शाहजहांपुर न्यूज़:फायरिंग केस में 25 लोगों पर FIR दर्ज: पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही युवती से बात करते थे, गोली कंधे को छूते हुए निकली ।
शाहजहांपुर में चार दिन पहले एक युवक पर दबंगों ने फायरिंग की थी। फायरिंग में युवक बाल- बाल बच गया था। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
.
जांच में पता चला कि पीड़ित और आरोपी एक ही युवती से बात करते थे। इस पर आरोपी ने साथियों के साथ जाकर फायरिंग की थी। एक नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करते हुए थाना आरसी मिशन पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
अब जानते हैं पूरा मामला…
थाना आरसी मिशन के रेती मोहल्ले के रहने वाले वरूण शुक्ला ने बताया कि 23 दिसंबर कि रात वह हनुमंत धाम रोड पर ग्रीन वैली के गेट नंबर 2 के पास खड़ा था।
मोहल्ला खिरनीबाग का रहने वाला सुमित अपने 20-25 साथियों के साथ मौके पर आ गया। पीड़ित ने कहा कि उस समय हम दुकान में बैठे थे। आरोपी ने दुकान के अंदर से बुलाया और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
गोली उसके कंधे के पास से निकल गई। जिसमें वह बाल- बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर उसको बचाने के लिए आ गए।
खुद को घिरता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए लेकिन कैमरों में आरोपियों की चेहरे दिखाई नहीं दिए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि घटना के पीछे का कारण एक युवती से दोनों युवकों की बात करना सामने आया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है ।