महोबा जिला अस्पताल में अत्याधुनिक आईपीएचएल लैब की शुरुआत: अब मरीजों को मिलेगी मुफ्त और त्वरित जांच सुविधा – Mahoba News

महोबा जिला अस्पताल में जल्द ही अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) की सुविधा शुरू होने जा रही है। सोमवार को लैब में आवश्यक उपकरणों की स्थापना और सामग्रियों की शिफ्टिंग का कार्य आरंभ हो गया। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से तैयार यह आधुनिक लैब बुंदेलखंड क्षेत्र के मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार लाएगी।

इस लैब से न सिर्फ महोबा, बल्कि मध्य प्रदेश के छतरपुर और उत्तर प्रदेश के बांदा व हमीरपुर जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। पहले जहां मरीजों को जांच के लिए झांसी, कानपुर, लखनऊ या ग्वालियर जैसे बड़े शहरों की निजी लैबों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब सभी प्रमुख जांचें जिला अस्पताल में ही निःशुल्क कराई जा सकेंगी।

आईपीएचएल लैब में यूरिन, थायरॉइड, माइक्रोबायोलॉजी, हार्मोनल, हार्ट, सीमन एनालिसिस और कल्चर टेस्ट जैसी सभी आधुनिक जांचें उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि मरीजों की रिपोर्ट एक घंटे के भीतर तैयार होकर सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुरेश कुमार और लैब प्रभारी डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि यह सुविधा महोबा में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगी। सरकारी स्तर पर जांचें होने से मरीजों को निजी लैबों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे उन्हें आर्थिक राहत भी मिलेगी।

अधिकारियों का कहना है कि आईपीएचएल के शुरू होने से महोबा जिला अस्पताल पूरे क्षेत्र का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र बन जाएगा और ग्रामीण व दूरदराज के मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed