गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना का दमदार प्रदर्शन: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर स्वदेशी मिसाइल तक, सुरक्षा और शक्ति का संदेश

भारत ने 77वें गणतंत्र दिवस पर अपनी सांस्कृतिक, आर्थिक और सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन किया। परेड में युद्धक विमान, स्वदेशी मिसाइलें और ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियार प्रमुख आकर्षण रहे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के शीर्ष नेता, विदेशी अतिथि और राजनयिक इस अवसर पर मौजूद थे।

इस बार की परेड में ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल प्रणाली, रॉकेट लॉन्चर ‘सूर्यास्त्र’, अर्जुन टैंक, धनुष तोप और दिव्यास्त्र जैसी हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन हुआ। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल हथियारों की झांकी ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

भारतीय वायुसेना ने राफेल, सुखोई-30, मिग-29 और जगुआर विमान के साथ ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ में रोमांचक फ्लाई-पास्ट किया। वहीं नौसेना और स्पेशल फोर्सेस ने अपनी उच्च तकनीकी क्षमताओं और नवीन वाहनों के साथ शक्ति का परिचय दिया।

सांस्कृतिक झांकियों में देश की विविधता और एकता का संदेश प्रस्तुत किया गया, जबकि डीआरडीओ की हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल ने देश की तकनीकी क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया। कुल 30 झांकियों और 29 हवाई जहाजों ने इस परेड को यादगार बना दिया।

परेड का उद्देश्य न केवल भारत की सुरक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित करना था, बल्कि देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता और रणनीतिक स्वायत्तता का भी संदेश देना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *