घाघरा-सरयू नदी का गिरता जलस्तर बना मुसीबत: गोंडा के नवाबगंज में तेज हुई कटान, 30 बीघा फसल और कई मकान चपेट में

गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र में घाघरा और सरयू नदियों के जलस्तर में लगातार गिरावट से तटीय गांवों के निवासियों की चिंता बढ़ गई है। पिछले एक हफ्ते से इन नदियों में कटान की रफ्तार काफी तेज हो गई है। चहलवा गांव में नदी की धार ने राममिलन यादव की 10 बीघा गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है, वहीं रामजनक और रामदीन की दो-दो बीघा भूमि भी नदी में समा गई है।
इस कटान से कई मकान और बिजली के खंभे भी प्रभावित हुए हैं। फिलहाल घाघरा नदी में गिरजा, शारदा और सरयू बैराज से कुल 69,298 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। एल्बम ब्रिज पर नदी का बहाव खतरे के निशान से 1.05 मीटर नीचे दर्ज किया गया है।
बाढ़ खंड गोंडा के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कटान रोकने के लिए ड्रेजिंग का कार्य जारी है। विभाग का मानना है कि जलस्तर बढ़ने पर कटान की तीव्रता घटेगी और इसे रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।