फिर बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर: फर्रुखाबाद में 136.30 सेंटीमीटर तक पहुंचा, खतरे के निशान से सिर्फ 80 सेमी नीचे – Farrukhabad News

फर्रुखाबाद में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। गुरुवार को यह 136.30 सेंटीमीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से महज 80 सेंटीमीटर कम है। इससे गंगा तटवर्ती गांवों में चिंताएं फिर गहराने लगी हैं।

पिछले कुछ दिनों तक जलस्तर में गिरावट से ग्रामीणों को राहत मिली थी, खेतों से पानी उतर गया था और जनजीवन सामान्य होने लगा था। लेकिन बीते दो दिनों से जलस्तर में फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। गुरुवार को ही जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पांचाल घाट पर बाढ़ का खतरे का निशान 137.10 सेंटीमीटर निर्धारित है, और अब जलस्तर तेजी से इसके नजदीक पहुंच रहा है।

अमृतपुर और कायमगंज तहसील क्षेत्रों के गंगा किनारे बसे गांवों में हालात फिर बिगड़ने लगे हैं। किसानों के खेत दोबारा पानी की चपेट में आने लगे हैं, जिससे फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो जल्द ही गांवों में पानी घुस सकता है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, नरौरा बांध से 62,053 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है। इसके अलावा, रामगंगा में खो बैराज से 350, हरेली बैराज से 270 और रामनगर बैराज से 1,158 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अमृतपुर क्षेत्र में गंगा के साथ-साथ रामगंगा नदी भी बाढ़ की स्थिति को और गंभीर बना देती है। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed