मऊ में होली के अवसर पर निकली भव्य राधा-कृष्ण झांकी: साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, हजारों भक्तों ने किया अभिनंदन

मऊ में होली के अवसर पर निकली भव्य राधा-कृष्ण झांकी: साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, हजारों भक्तों ने किया अभिनंदन
मऊ में होली के अवसर पर निकली भव्य राधा-कृष्ण झांकी: साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल, हजारों भक्तों ने किया अभिनंदन

मऊ में भव्य राधा-कृष्ण झांकी का आयोजन, सांप्रदायिक सौहार्द की पेश की मिसाल

मऊ में होली के शुभ अवसर पर शुक्रवार देर शाम एक शानदार राधा-कृष्ण झांकी निकाली गई। यह झांकी शहर के संस्कृत पाठशाला क्षेत्र स्थित गोयनका भवन से प्रारंभ होकर रामघाट तक गई। परंपरागत रूप से कहारों ने झांकी को अपने कंधों पर उठाकर आगे बढ़ाया।

भक्तों ने झाल-मंजीरों की मधुर ध्वनि के साथ भजनों का गायन किया। झांकी का मार्ग शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा, जिसमें शाही मस्जिद, कटरा क्षेत्र और मुगलपुरा शामिल रहे। झांकी के आरएसएस कार्यालय पहुंचने पर पूर्व नगर संघ चालक लक्ष्मण और जिला प्रचारक धीरज ने आरती की।

सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल

इस आयोजन ने सामाजिक एकता का संदेश भी दिया। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी लोगों ने झांकी का खुले दिल से स्वागत किया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक आरती उतारी। झांकी अंततः औरंगाबाद होते हुए रामघाट पर संपन्न हुई।

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे और नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात किया गया। इस आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *