कन्नौज में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई: ऑटो-बसों के साथ आवारा गौवंश भी बने परेशानी का कारण, जीटी रोड पर दिनभर जाम

कन्नौज शहर में यातायात अव्यवस्थित होता जा रहा है। पहले जहां ऑटो और बसें जाम की बड़ी वजह थीं, अब आवारा गौवंश भी सड़कों पर घूमकर समस्या बढ़ा रहे हैं। नतीजा यह है कि जीटी रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और ट्रैफिक पुलिस भी असहाय नजर आती है।

नगर पालिका की ओर से लंबे समय से ऑटो चालकों से वसूली की जाती रही है। प्रतिदिन प्रति ऑटो ₹50 की वसूली होने के बावजूद शहर में एक भी अधिकृत ऑटो स्टैंड नहीं बनाया गया। लाखों रुपये की वसूली होने के बावजूद व्यवस्था सुधरी नहीं। तीन महीने पहले नगर पालिका ने सदर तहसील के पास बनी गौशाला बंद कर वहां ऑटो स्टैंड का बोर्ड लगा दिया और वसूली फिर शुरू कर दी।

ठेके में अनियमितता
ऑटो वसूली का यह ठेका 64.74 लाख रुपये में फर्रुखाबाद की एक फर्म को दिया गया था, लेकिन ठेका मिलने के बाद फर्म ने तय राशि का आधा हिस्सा भी जमा नहीं किया। कई बार समय बढ़ाने के बावजूद 9.87 लाख रुपये बकाया रहे। अब नगर पालिका ने 31 अगस्त तक की अंतिम मोहलत दी है।

गौवंश से बढ़ी दिक्कत
गौशाला बंद कर दिए जाने से मवेशी भी सड़कों पर घूमने लगे हैं। जीटी रोड पर सदर तहसील से लेकर पूर्वी बाइपास तक गायों के झुंड नजर आते हैं। इससे पहले से मौजूद जाम की समस्या और गंभीर हो गई है।

रोडवेज बसों की मनमानी
सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड पर स्थिति सबसे खराब है। यहां ज्यादातर बसें स्टैंड के बजाय सड़क पर यात्रियों को बैठाती-उतारती हैं, जिससे जीटी रोड पर हमेशा जाम रहता है। ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के बावजूद बस चालकों की मनमानी कम नहीं हो रही है और परिवहन विभाग भी लाचार दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed