अलीगढ़ : जन्मदिन पर गंगा में नहाने के बाद डूबे दो सगे भाई, गोताखोरों ने तलाश शुरू की


दो भाइयों के गंगा में डूबने से घर में मातम छा गया
विस्तार
बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के मस्तराम स्नान घाट पर मंगलवार की दोपहर गंगा स्नान करने आए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि दोनों भाई अलीगढ़ से अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने आए थे। हंगामा होने पर मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोर और नाविक उनकी तलाश के लिए गंगा में कूद पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम भी दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला वाटरबॉक्स निवासी 19 वर्षीय लक्ष्य का मंगलवार को जन्मदिन था. वह अपने बड़े भाई 20 वर्षीय अभिषेक और स्थानीय दोस्तों सूरज, संदीप, रवि और मोनू के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए अनूपशहर के मस्तराम स्नान घाट पर आया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोनों भाई हनुमान प्रतिमा के सामने नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। दोस्तों के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोर नविक ने उनकी तलाश शुरू की.
साथ ही सूचना मिलने पर एसडीएम नवीन कुमार, ईओ नगर पालिका संजय वर्मा, लेखपाल अशोक कुमार सैनी सहित थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। साथ ही पीएसी फ्लड प्लाटून की टीम भी उसकी तलाश में जुट गई है। देर शाम तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका था। एसडीएम ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।