UP News: रामद्रोही सपा ने राम मंदिर के बधाई प्रस्ताव का विधानसभा में विरोध किया, जो एक्स पर ट्रेंड हुआ
राम मंदिर के बधाई प्रस्ताव का विधानसभा में विरोध करने पर सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ नाराजगी दिखी। मंगलवार को एक्स पर रामद्रोही सपा ट्रेंड हुआ। विधानसभा में सोमवार को सपा के 14 विधायकों ने राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई प्रस्ताव का विरोध किया था।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हैशटैग रामद्रोही सपा से सपा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। लोगों ने सपा के विधायकों के इस कृत्य की खूब निंदा की। देर शाम तक यह हैशटैग एक्स के टॉप ट्रेंड्स में शुमार रहा।
मालूम रहे कि सपा विधायक मनोज कुमार पारस, लालजी वर्मा, स्वामी ओमवेश, जय किशन साहू, संदीप सिंह, मो. ताहिर खां, डाॅ. संग्राम यादव, महबूब अली, कविन्द्र चौधरी, महेन्द्र यादव, विजमा यादव, रफीक अंसारी, त्रिभुवन दत्त और आजमगढ़ के अखिलेश ने विरोध किया था।