मैनपुरी के एक परिषदीय विद्यालय में एक महीने से जलभराव चल रहा है: ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और शिकायत को अधिकारी नहीं देख रहे हैं। Mainpuri समाचार
मैनपुरी में अधिकारियों की लापरवाही से प्राथमिक विद्यालय में लगभग एक महीने से जल भराव है। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित है। स्कूल पहुंच रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षक स्कूल के सामने बनी एक परचून की दुकान के आगे छोटे से चबूतरे पर पढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों का
.
यहां का प्राथमिक विद्यालय बारिश के पानी से भरा हुआ है। विद्यालय परिसर में कहीं-कहीं एक से डेढ़ फीट तक जल भराव है। एक महीने से ज्यादा पानी भरा होने के कारण विद्यालय के परिसर में घास और झाड़ियां उग आई है। विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेनू और सहायक अध्यापिका निरूपा प्रतिदिन स्कूल आती हैं, लेकिन जलभराव होने के कारण बच्चे तो क्या वह स्वयं भी स्कूल नहीं पहुंच पाती हैं।
कई दिनों तक शिक्षण कार्य बाधित होने से अब उन्होंने स्कूल के बाहर संचालित एक परचून की दुकान के बाहर छोटे से चबूतरे पर ही पाठशाला लगाना शुरू कर दिया। यहां बमुश्किल से एक से डेढ़ दर्जन बच्चों के बैठने की ही व्यवस्था हो पाती है। जब भी कोई व्यक्ति दुकान से कोई सामान खरीदने आता है तो बच्चों दुकान के गेट के सामने से उठाना पड़ता है। ग्राहक जब चला जाता है तब पाठशाला शुरू हो जाती है।
परचून की दुकान पर चल रही पाठशाला
यहां पर तैनात शिक्षकाओं का कहना है। वह किसी तरह से परचून के दुकानदार से अनुमति लेकर जो बच्चे पहुंच रहे हैं। उनको पढाने का काम कर रही है, लेकिन यहां खुले में कक्षा संचालन में भी दिन में कई बार परेशानी आती है। बारिश आने पर जब बच्चे भीगते हैं तो वे अपने घर भाग जाते हैं। तेज धूप होने पर भी मजबूरी में बच्चों को घर जाने की अनुमति देनी पड़ती है। क्योंकि कोई भी बच्चा अगर बीमार पड़ गया तो उसके अभिभावक को वह क्या जवाब देगी। उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी और परेशानी बता दी है, लेकिन अभी तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया है।
जल भराव से लोगों में आक्रोश
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है। ग्रामीण राजेश कुमार, पप्पू प्रजापति, धर्मवीर सिंह, लक्ष्मी कांत, जयवीर सिंह ने मैनपुरी के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताए कि स्कूल तथा गांव के रास्तों में जलभराव के कारण गांव के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जब स्कूल में पढ़ाई ही नहीं हो पाएगी तो बच्चे सीखेंगे क्या। क्या सरकार ने वैसे ही नारा दिया है की पढ़ेगा इंडिया और बढ़ेगा इंडिया। उनके गांव में स्कूल में एक महीने से जल भराव है कोई भी अधिकारी और कर्मचारी, ग्राम प्रधान सुनने वाला नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान लेते हुए उनके गांव में हो रही इस समस्या का निदान करने की मांग की है।
जल्द होगा समस्या का समाधान
उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए बीडीओ को आज मौके पर भेजा गया था। उनके द्वारा बताया गया है कि पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्कूल में मिट्टी डलवाने का भी काम किया जाएगा। कल या परसों से ही स्कूल में विधिवत कक्षाओं का संचालन कराया जाएगा। मैं स्वयं गांव जाकर स्कूल का निरीक्षण करुंगा।