झंडारोहण कार्यक्रम 8 बजे सहारनपुर में होगा: Saharanpur News: कलेक्ट्रेट में लेखपाल-संग्रह अमीन और पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे
सहारनपुर में 15 अगस्त को लेकर अलर्ट है। पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। देर रात तक चौक-चौराहों, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला, दीवानी कचहरी और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से सटी सीमाओं पर निगरानी भी की जा रही।
.
खुफिया विभाग भी अलर्ट है। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में सुबह 8 बजे झंडारोहण होगा। 5 तहसीलों में अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल और संग्रह अमीन को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस लाइन में उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
चला चेकिंग अभिया
स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। देर शाम को थाना कुतुबशेर क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाश की। दीवानी कचहरी में डॉग स्कवायड के साथ चेकिंग की गई। रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेनों और प्लेटफार्म पर ठहरे यात्रियों के बैगों की तलाशी ली।
लेखपाल और संग्रह अमीन होंगे सम्मानित
पुलिस द्वारा जारी पत्र।
एडीएम-ई डॉ.अर्चना द्विवेदी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर लेखपालों और संग्रह अमीनों को सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए राजस्व परिषद से लेटर आया है। जिसके आधार पर एडीएम ने तय मानकों और मापदंड के आधार पर पांचों तहसीलों से लेखपाल और संग्रह अमीनों को सलेक्ट किया है। सदर तहसील से लेखपाल अमित खटाना, नकुड़ से लेखपाल पवन, संग्रह अमीन कपिल, रामपुर मनिहारान से जोगेंद्र सिंह, देवबंद तहसील से लेखपाल संजय सिंह, संग्रह अमीन मुकेश कुमार, बेहट तहसील से लेखपाल प्रदीप कुमार और संग्रह अमीन सरब सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
पुलिस लाइन में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। अति उत्कृष्ट सेवा पद के लिए थाना कोतवाली इंस्पेक्टर मुमताज खान, रिट सेल में तैनात एसआई विशेष कुमार, वाचक एसएसपी एसआई प्रेम सिंह और परिवहन शाखा में तैनात मुख्य आरक्षी चालक अशोक पाल को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं कोतवाली सदर बाजार में तैनात एसआई शिव कुमार, परिवहन शाखा में तैना मुख्य आरक्षी चालक बिजेंद्र कुमार और मुख्य आरक्षी चालक चालक अनिल कुमार के अलावा पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी देंवेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
प्रशंसा चिन्ह सिल्वर सम्मान के लिए कोतवाली देवबंद में तैनात एसआई संजीव कुमार, कोतवाली सदर बाजार में तैनात एसआई अशोक कुमार और परिवहन चालक में तैनात मुख्य आरक्षी चालक बिजेंद्र खोखर को सम्मानित किया जाएगा।