सीनियर IAS अफसर गोविंद मोहन को अगला गृह सचिव बनाया गया
मोहन ने BHU से की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय में सचिव गोविंद मोहन, आईएएस (सिक्किम: 1989) को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दी है।’ आदेश में कहा गया है, “मोहन 22.08.2024 को श्री अजय कुमार भल्ला, आईएएस (असम-मेघालय: 1984) का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके स्थान पर गृह मंत्रालय के सचिव का पदभार संभालेंगे।’ बता दें कि मोहन ने BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है और अक्तूबर 2021 से उन्होंने केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में काम किया है। वह इससे पहले भी 2 बार गृह मंत्रालय के लिए काम कर चुके हैं।
कैबिनट सचिव की भी हाल में हुई थी नियुक्ति
बता दें कि इससे पहले केंद्र ने कैबिनेट सचिव पद के लिए वित्त सचिव टी. वी. सोमनाथन के नाम को शनिवार को मंजूरी दी थी। सोमनाथन का इस पद पर कार्यकाल 2 वर्ष का होगा और वह वर्तमान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का स्थान लेंगे, जिनका इस पद पर पांच वर्ष का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा होगा। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सोमनाथन की कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है तथा 30 अगस्त 2024 से उनका 2 साल का कार्यकाल होगा।