Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्‍तर प्रदेशअलीगढ़ : मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि दलगत राजनीति से परे...

अलीगढ़ : मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि दलगत राजनीति से परे सब मिलकर शहर का निर्माण करेंगे.

अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल से खास बातचीत
फोटोः नितिन गुप्ता

विस्तार

अलीगढ़ शहर की सरकार बनने के बाद नवनिर्वाचित मेयर प्रशांत सिंघल ने जनता की समस्याओं पर अपनी योजना अमर उजाला से साझा की. अमर उजाला के संवाद के जरिए मेयर प्रशांत सिंघल ने उन सवालों के तार्किक जवाब दिए जो ज्यादातर जनता के मन में अपने नए मेयर को लेकर हैं।

हाउस टैक्स को लेकर क्या है प्लानिंग?

चुनाव के दौरान हाउस टैक्स का मुद्दा उठा था। ऐसी व्यवस्था की जाए कि एक कानून के तहत जनता खुद पता लगा सके कि उनका घर कितने गज में बना है और उनका हाउस टैक्स कितना बनेगा। हाउस टैक्स जनता के हित को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।

अलीगढ़ शहर के लिए क्या विजन है?

जनभागीदारी से स्वच्छ और हरा-भरा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी मेरा विजन है। जनभागीदारी के बिना कोई भी मिशन पूरा नहीं किया जा सकता है। माना जा रहा है कि लोगों ने जो प्यार दिया है, वही सहयोग उनके अलीगढ़ को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में देगा।

सीमा विस्तार के बाद शहर में शामिल क्षेत्रों के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है?

शहर के नए जोड़े गए 20 वार्डों में बिजली, पानी और सड़क की समस्या ज्यादा है, जिस पर युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. यूपी सरकार भी इन क्षेत्रों के लिए काम करने की योजना बना रही है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब मिलकर अपने शहर का विकास करें
अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल से खास बातचीत फोटोः नितिन गुप्ता

विस्तार

अलीगढ़ शहर की सरकार बनने के बाद नवनिर्वाचित मेयर प्रशांत सिंघल ने जनता की समस्याओं पर अपनी योजना अमर उजाला से साझा की. अमर उजाला के संवाद के जरिए मेयर प्रशांत सिंघल ने उन सवालों के तार्किक जवाब दिए जो ज्यादातर जनता के मन में अपने नए मेयर को लेकर हैं।

हाउस टैक्स को लेकर क्या है प्लानिंग? चुनाव के दौरान हाउस टैक्स का मुद्दा उठा था। ऐसी व्यवस्था की जाए कि एक कानून के तहत जनता खुद पता लगा सके कि उनका घर कितने गज में बना है और उनका हाउस टैक्स कितना बनेगा। हाउस टैक्स जनता के हित को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। अलीगढ़ शहर के लिए क्या विजन है? जनभागीदारी से स्वच्छ और हरा-भरा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी मेरा विजन है। जनभागीदारी के बिना कोई भी मिशन पूरा नहीं किया जा सकता है। माना जा रहा है कि लोगों ने जो प्यार दिया है, वही सहयोग उनके अलीगढ़ को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में देगा। सीमा विस्तार के बाद शहर में शामिल क्षेत्रों के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है? शहर के नए जोड़े गए 20 वार्डों में बिजली, पानी और सड़क की समस्या ज्यादा है, जिस पर युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. यूपी सरकार भी इन क्षेत्रों के लिए काम करने की योजना बना रही है।