Aligarh News : पृथ्वीराज चौहान को बोर्ड से हटाए जाने से क्षत्रिय समाज आक्रोशित
पूर्व प्रखंड प्रमुख मुकेश तोमर को ज्ञापन सौंपते क्षत्रिय समाज के लोग
विस्तार
खैर तहसील के ग्राम दिवा हमीदपुर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड हटाए जाने से समाज के लोगों में रोष है. शनिवार को गौमत चौराहा स्थित श्रीकृष्ण कोल्ड स्टोर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाजपा नेता व पूर्व प्रखंड प्रमुख मुकेश तोमर को ज्ञापन सौंपा. कहा कि बोर्ड नहीं लगा तो 15 जून को तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे।
क्षत्रिय समाज के लोगों ने बताया कि दीवा हमीदपुर गांव में लंबे समय से सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगा हुआ है. एक सप्ताह पूर्व कुछ लोगों ने निबंधन बोर्ड को तोड़कर गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया था। नया बोर्ड लगाने पर दूसरे समाज के लोग आपत्ति जता रहे हैं। जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। पूर्व प्रखंड प्रमुख मुकेश तोमर ने सांसद सतीश गौतम व क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री अनूप प्रधान को क्षत्रिय समाज के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया.
राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव के लोगों के साथ बैठक कर दोनों पक्षों को समझाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इस मौके पर अशोक प्रधान दीवा हमीदपुर, श्रीपाल सिंह चौहान, साहेब सिंह, सुशील चौहान, सुभाष शर्मा, भूरा चौहान, देवराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, विशाल चौहान, प्रवीण आदि मौजूद रहे.