उत्तर प्रदेश | मंत्री नंदी की ओर से पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने प्रतापगढ़ किराना स्टोर मालिक के परिवार को चेक प्रदान किया।

पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने मंत्री नन्दी की तरफ से प्रतापगढ़ के किराना व्यापारी के परिवार को सौंपा चेक

Loading

  • मंत्री नन्दी ने आजीवन प्रत्येक महीने 10 हजार रूपए का आर्थिक मदद किए जाने का किया था वादा
  • दिसम्बर 2021 में किराना व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर की गई थी हत्या
  • मंत्री नन्दी ने मोबाइल से पीड़ित परिवार से की बात, हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा
  • कई परिवारों को प्रत्येक महीने दे रहे 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद

प्रयागराज: प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी (Abhilasha Gupta Nandi) ने बुधवार को जनपद प्रतापगढ़ के सगरा (Sagra) सुन्दरपुर गांव (Sudarpur Gaon) में जाकर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की तरफ से एक लाख 20 हजार रूपए का चेक (Cheque) किराना व्यापारी मदन लाल केसरवानी एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनीता देवी को सौंपा। जिनके पुत्र अंशु केसरवानी की दिसम्बर 2021 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पूर्व महापौर ने पीड़ित परिवार का हाल-चाल लेने के साथ ही मंत्री नन्दी से मोबाइल पर वार्ता कराई। मंत्री नन्दी ने बातचीत के दौरान हर संभव मदद का वादा किया।

मंत्री नन्दी कई परिवारों को हर महीने दे रहे 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी योगी सरकार में जहां औद्योगिक विकास विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सम्भालते हुए प्रदेश में उद्योगों के विकास में दिन रात लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करने से तनिक भी पीछे नहीं हटते हैं। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज, कानुपर, झांसी, गोरखपुर, प्रतापगढ़ के साथ ही प्रदेश के कई अन्य जनपदों में ऐसे कई परिवारों को आजीवन आर्थिक मदद किए जाने का बीड़ा उठा रखा है, जिन्होंने घर की जिम्मेदारी सम्भालने वाले अपनों को खोया है, कोई घटना तो कोई दुर्घटना का शिकार हुआ है। मंत्री नन्दी ऐसे पीड़ित परिवारों को प्रत्येक महीने दस हजार रूपए की आर्थिक मदद देते हैं, जो पीड़ित परिवार के लिए एक मजबूत सहारा बनती है।

यह भी पढ़ें

किराना व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर की गई थी हत्या
जनपद प्रतापगढ़ के सगरा सुन्दरपुर निवासी किराना व्यापारी मदन लाल केसरवानी पुत्र अंशु केसरवानी की 25 दिसम्बर 2021 को अपहरण कर नृशंस हत्या कर दी गयी थी। व्यापारियों व वैश्य समाज के लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले मंत्री नन्दी घटना के बाद जनपद प्रतापगढ़ के सगरा सुन्दरपुर गांव पहुंचे थे।

मंत्री नन्दी ने प्रतापगढ़ पहुंच कर किया था आजीवन मदद का वादा

मंत्री नन्दी ने पीड़ित किराना व्यापारी मदलाल केसरवानी के परिवार से मुलाकात करते हुए जहां अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था, वहीं पीड़ित परिवार को आजीवन हर महीने दस हजार रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने का वादा किया था। मंत्री नन्दी ने कहा था कि जब तक जीवन है, तब तक आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद देते रहेंगे।

1 लाख 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया
मंत्री नन्दी के इसी वादे को पूरा करते हुए प्रयागराज की पूर्व महापौर एवं मंत्री नन्दी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आज प्रतापगढ़ के किराना व्यापारी मदन लाल केसरवानी के घर जाकर 10 हजार प्रतिमाह के हिसाब एक वर्ष का 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। पीड़ित परिवार की समस्याओं को सुना और मंत्री नन्दी से मोबाइल माध्यम से बात कराकर भविष्य में भी हर सम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान प्रतापगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रवी गुप्ता, भाजपा प्रयागराज महानगर उपाध्यक्ष अनिल झल्लर केसरवानी, मण्डल अध्यक्ष शिव विलास वैश्य, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अमित केसरवानी, युवा मोर्चा से सत्यम केसरवानी, राम लीला कमेटी के अध्यक्ष राजाराम वैश्य, नितेश चौरसिया, सिद्धार्थ सिंह, राहुल वैश्य, मुन्ना पाल, कृष्ण कुमार वैश्य, सुनील गुप्ता आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed