बारात में शरीक होने निकला था और मर गए: दूल्हे के भाई की कार हादसे में मौत, अनुकूल माहौल मातम में बदला
1 min readसिद्धार्थ नगर में हादसे में दूल्हे के बड़े भाई की मौत के बाद पुरानी बस्ती के राजा बाजार के परिजन
विस्तार
बस्ती जिले के राजा बाजार के राम ललित गौतम के घर में रात साढ़े दस बजे तक खुशी और चहल-पहल का माहौल रहा. घर के सभी पुरुषों के बारात में जाने के बाद महिलाएं नाचने-गाने में व्यस्त थीं। इसी बीच अचानक एक फोन कॉल ने पूरा माहौल बदल दिया। मंत्रोच्चारण के स्थान पर स्त्रियां विलाप करने लगीं।
मोहल्ले के लोगों को कुछ देर तो अपने कानों पर यकीन ही नहीं हुआ कि शुभ माहौल के बीच अचानक चीख-पुकार क्यों सुनाई दी। बाद में पता चला कि सिद्धार्थ नगर में एक्सीडेंट हो गया और दूल्हे राम ललित गौतम के भाई अशोक गौतम और उसके साथ जा रहे शिव प्रजापति नहीं रहे.
गुरुवार की देर शाम यहां से राम ललित गौतम की बारात निकली। करीब 120 बारातियों के साथ लोग बड़ी धूमधाम से विदा हुए। बाकी लोग बस व अन्य वाहनों से रवाना हुए। दूल्हे राम ललित का बड़ा भाई अशोक गौतम अपने दोस्त शिव प्रजापति के बेटे सोमई की बाइक से बलरामपुर के लिए रवाना हुआ. कुछ लोगों ने उन्हें बाइक से इतनी दूर जाने के लिए मना किया लेकिन अशोक और शिवा नहीं माने।