Hathras News: आचार संहिता उल्लंघन में तीन के खिलाफ केस दर्ज, खाने के साथ नकदी व शराब बरामद

आचार संहिता के उल्लंघन में तीन पर मुकदमा

आसपास पड़े शराब के पैकेट

विस्तार

सादाबाद में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उड़नदस्ता प्रभारी द्वारा नगर के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन्हें सोमवार की शाम सुभाष गली स्थित श्री वासुदेव विद्या मंदिर से खाने-पीने के सामान के साथ पकड़ा गया था. मौके से नगदी और शराब भी बरामद की गई है।

रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उपनिरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया है कि वह टीम के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत चुनाव उड़न दस्ते की ड्यूटी और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए तैनात थे. सोमवार शाम करीब छह बजे अंकुश गौर पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी प्रोफेसर कॉलोनी को चुनाव में लोगों को प्रतिबंधित सामग्री बांटे जाने की सूचना मिली। मौके से टीम ने कुछ लोगों को खाने का सामान बांटते पकड़ा।

परिसर से 8000 रुपए भी मिले। जबकि स्कूल से शराब भी बरामद की गई है। अरविंद कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी मोहल्ला बारीवाला, रामेश्वर गर्ग पुत्र गोपीराम निवासी नदी वाली गली, किशन गोपाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी मोहल्ला बरोलियान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed