कटरीना कैफ टशन में एयरपोर्ट पर पहुंचीं और जैकेट पहनने का तरीका देख लोगों ने उनका पीछा किया।
बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस उनकी हर अदा को पसंद करते हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस की एक गलती की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग इस बार कटरीना का अंदाज नहीं समझ पा रहे हैं।
कैटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया
बीती शाम कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कटरीना वीडियो में पूरी टेंशन में कार से उतरकर एंट्री गेट की तरफ जाती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्राउन कलर का कोऑर्ड सेट कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने डेनिम जैकेट, गॉगल्स और व्हाइट स्नीकर्स को पेयर किया।
ट्रोल हुईं कटरीना
कैटरीना कैफ का पूरा लुक बेहद स्टाइलिश था, लेकिन एक छोटी सी गलती ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया। दरअसल कटरीना ने पूरी जैकेट नहीं पहनी थी। उनकी जैकेट कंधे से नीचे फिसलती नजर आ रही थी। वहीं कटरीना के दोनों हाथ उनकी जेब में थे। कैटरीना के नजरिए से जैकेट कैरी करने का ये अंदाज काफी कूल रहा होगा, लेकिन लोगों को यह ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया.
जैकेट के लिए किया गया ट्रोल
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘जैकेट नहीं पहनती हो तो उतार दो दीदी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ऐसी जैकेट पहनने का क्या मतलब है।’ वहीं एक यूजर ने हद पार करते हुए कहा कि उन्हें मेट गाला और कान फिल्म फेस्टिवल में कोई इनवाइट नहीं करता है।‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी कटरीना
बता दें, कटरीना कैफ बहुत जल्द ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। शादी के बाद से कैटरीना कैफ अक्सर अपने पति विक्की कौशल के साथ तालमेल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।