जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश l
पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है, इस जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु एक सार्थक पहल देखने को मिली l डॉ.कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू एवं कस्तूरी सिंह, कार्यक्रम प्रमुख, रेडियो केजीएमयू, ‘गूंज’ द्वारा अपनी पुत्री मोहलक्षिका सिंह के चतुर्थ जन्मदिवस के मौके पर आयोजित समारोह में प्रत्येक अतिथि को उपहार स्वरूप एक औषधीय पौधा भेंट किया गया और उसके रखरखाव के लिए उन्हें प्रेरित किया गया l इस अवसर पर डॉ.मनोरमा सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू प्रो.राजशरण शाही, राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.बी.वी.पी, स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी , रुचिता चौधरी आईपीएस, आर. वी. सिंह, मुख्य व्यवस्था अधिकारी, शिक्षाविद आनंद शेखर सिंह , नितेश धवन, राज्य निदेशक समेत अन्य अतिथियों ने बिटिया को आशीर्वाद दिया एवं इस पहल की सराहना की l