मंत्री नंदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शंकरगढ़ और हेतापट्टी की घटना पर चर्चा की. ,.
- घटनाक्रम के साथ ही पीड़ित परिवार की मांग से कराया अवगत
- उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं विभिन्न विषयों पर प्राप्त किया मार्गदर्शन
- इन्वेस्टर्स समिट, इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी के सफल आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Nandi) ने आज 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बिल्डर बायर्स समस्या के शीघ्र एवं स्थायी समाधान समेत विभिन्न विभागीय विषयों पर मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मंत्री नन्दी ने पिछले दिनों प्रयागराज के शंकरगढ़ (Shankargarh) में व्यापारी के 15 वर्षीय पुत्र की अपहरण कर हत्या किए जाने और हेतापट्टी (Hetapatti) में सर्राफा व्यापारी के घर पर हुई लूट एवं चौकीदार की हत्या किए जाने की घटनाओं में पीड़ित परिवारों की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही पीड़ित परिवारों की मांगें भी मुख्यमंत्री के सामने रखीं।
जनपद प्रयागराज के शंकरगढ़ बाजार निवासी व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के पंद्रह वर्षीय पुत्र का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में और हेतापट्टी में सर्राफा व्यापारी परिवार के घर हुई लूट एवं चौकीदार की हत्या किए जाने के मामले में मंत्री नन्दी ने कुछ दिनों पहले शंकरगढ़ बाजार और हेतापट्टी गांव में जाकर पीड़ित परिवार और व्यापारियों से मुलाकात की थी।
मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून का राज है।
यह भी पढ़ें
कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। फिर वो चाहे वो कोई भी हो। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज के शंकरगढ़ और हेतापट्टी में हुई घटना के मामले को मुख्यमंत्री जी ने गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है। साथ ही पीड़ित परिवार को भी हर सम्भव मदद किए जाने के लिए आश्वस्त किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वैश्विक आयोजनों का केन्द्र बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश ने साल-2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी के सफल आयोजन की मेजबानी के साथ ही इंटरनेशनल इवेंट्स की हैट्रिक पूरी कर ली है। यही नहीं उत्तर प्रदेश ने पुरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।