उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल का मोस्ट वांटेड व्यक्ति, उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल का मोस्ट वांटेड व्यक्ति मुंबई में गिरफ्तार, बुजुर्ग दम्पति की नृशंस हत्या सहित कई मामलों में वांछित था। ,.

 

यूपी के पूर्वांचल का मोस्ट वांटेड मुंबई से गिरफ्तार, बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या समेत कई मामले में वांछित

  • यूपी STF की मुंबई से सटे नवी मुंबई के पनवेल में बड़ी कार्यवाई
  • पूर्वांचल का मोस्ट वांटेड हरीश उर्फ छोटू गिरफ्तार
  • 3 दर्जन से अधिक एफआईआर का मोस्ट वांटेड आरोपी शिकंजे में
  • हाथ पैर काटकर की थी बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या 
  • फिर गैंग के साथ लूट को अंजाम दिया गया था
  • उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुई थी सनसनीखेज घटना 
  • गैंग का मास्टरमाइंड हरीश उर्फ छोटू गिरफ्तार
  • 25 जून 2023 को घटना को अंजाम दिया गया था

मुंबई: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में वृद्ध दंपत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर डकैती डालने वाला रू 50 हजार रुपये का इनाम घोषित आरोपी (Most Wanted of Punvanchal) हरीश उर्फ छोटू (Harish alias Chhotu) मुंबई (Mumbai) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। युपी एसटीएफ (UP STF) और नवी मुंबई पुलिस के संयुक्त ओपरेशन में हरीश को गिरफ्तार किया गया है। जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला हरीश उर्फ छोटू को मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई.

कैसे हुआ गिरफ्तार ?
पनवेल रेलवे स्टेशन के पास पनवेल सिटी नवी मुंबई में आरोपी के सक्रिय होकर अपराध करने की गोपनीय सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों अलग अलग टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये हरीश की सारी जानकारी और हरकत पर नज़र रखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें

इसी बीच विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरीश के पनवेल (मुंबई) में मौजूद होने की सूचना पर एसटीएफ टीम मुंबई रवाना हुई। एसटीएफ टीम द्वारा मुंबई पहुंचकर नवी मुंबई पुलिस के साथ मिलकर पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से हरीश उर्फ छोटू  को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हरीश उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व आस-पास के जनपदों में लूटपाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरूद्ध लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

कैसे आया चर्चा में
25/26 जून 2023 की रात्रि में जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत विश्वनाथ व इनकी पत्नी शनिचरी देवी निवासी परसहां थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ रेलवे लाइन के किनारे स्थित अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात्रि में हरीश उर्फ छोटू अपने गैंग के साथ डकैती के नियत से वहां पहुंचा। उसने  दम्पत्ति का हाथ-पैर काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।  घर में रखे हुए सामान एवं दम्पत्ति द्वारा पहने हुए आभूषण लूटकर भाग गया। विवेचना के क्रम में हरीश उर्फ छोटू व इसके गैंग का नाम प्रकाश में आया था। जिसके बाद यह भाग कर मुंबई चला आया था। गिरफ्तार अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड हेतु नवी मुंबई (महाराष्ट्र) के न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed