सोनम कपूर किंग चार्ल्स III राज्याभिषेक
किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक आज: ब्रिटेन में आज शाही परिवार के राजा चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक होगा, जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से बड़े-बड़े लोग पहुंच रहे हैं. किंग चार्ल्स III का राज्याभिषेक इसलिए भी खास है क्योंकि दशकों बाद ब्रिटेन की गद्दी पर किसी राजा का शासन होगा। इससे पहले एलिजाबेथ-द्वितीय ने ब्रिटेन की महारानी के तौर पर सालों तक राज किया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को भी किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी.
सोनम कपूर किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में क्यों शामिल होंगी?
बॉलीवुड में ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनम कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी हैं। सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं इस समारोह के लिए कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर को किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में एक विशेष स्पोकन वर्ड पीस परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां वह 7 मई को विंडसर कैसल, यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड और एक विशेष कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना बजानेवालों का परिचय देंगी।
टॉम क्रूज के साथ नजर आएंगी सोनम कपूर
कैटी पेरी, लियोनेल रिची, एंड्रिया बोसेली, सर ब्रायन टेरफेल, फ्रेया राइडिंग्स, एलेक्सिस फ्रेंच जैसे सेलेब्स भी किंग चार्ल्स III राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज, डेम जोन कोलिन्स और सर टॉम जोन्स समेत कई सितारे वीडियो मैसेज के जरिए दिखाई देंगे. सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. सोनम कपूर निर्देशक शोम मखीजा द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म से बीते दिनों सोनम कपूर का लुक जारी किया गया था.