समाचार | मेरठ में भीषण हादसा! एक घर में विस्फोट, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर.
मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में मंगलवार को सुबह लोहिया नगर (Lohia Nagar) इलाके में एक मकान में भयानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। एक की हालत नाजुक है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मृतक का शिनाख्त नहीं
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से चार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी पुरुष हैं और वयस्क हैं। इनकी शिनाख्त अभी नहीं हुई है। डीएम ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह लोग फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर थे जिनकी विस्फोट में जान चली गई।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मेरठ के लोहिया नगर में एक घर में विस्फोट होने से 5 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/ZHD72zT7SX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2023
दो-मंजिला इमारत में हादसा
डीएम के मुताबिक मौके से साबुन बनाने की सामग्री और साबुन का स्टॉक मिला, जिससे ऐसा लगता है कि यहां साबुन बनाने या साबुन की पैकिंग आदि का काम होता था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना थाना लोहिया नगर क्षेत्र की एक दो-मंजिला इमारत में हुई है। उन्होंने कहा कि इस इमारत में नीचे साबुन बनाने की फैक्ट्री थी, जिसमें आज सुबह धमाका हुआ और फिर मकान की छत गिर गई है।
इलाज के दौरान मौत
एसएसपी के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोग मलबे में दब गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया, जिनमें इलाज के दौरान चार की मौत हो गई। विस्फोट कैसे हुआ इस बात की अभी सटीक जानकारी नहीं हो पाई है। एसएसपी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके से साबुन बनाने का केमिकल बरामद हुआ है।