तीसरा सोमवार हजारों विश्वनाथ प्रशंसकों को पुष्प देना: श्रीराम की लिखी चांदी की माला बाबा को पहनाई गई; 84 घाटों को जल से अभिषेक किया जाएगा – Varanasi News

1 min read

आज सावन का तीसरा सोमवार है। बाबा विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के बाद हजारों भक्तों पर पुष्पवर्षा हुई। पट खुलते ही कावंड़ियों और आम भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन किया। कावंड़ियों ने प्रयाग संगम के जल से महादेव पर जलाभिषेक किया। सुबह के 6 बजे त

.

सुबह 6 बजे के बाद मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को 2 घंटे में बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन मिल पा रहा है। गर्भगृह पर पहुंचते ही भक्त पाइप के सहारे दूध, जल, फूल और प्रसाद आदि का अर्पण ज्योतिर्लिंग तक कर रहे हैं।

आज रात शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर श्रृंगार किया जाएगा। बाबा आज अपने पूर्ण रूप से शिव-शक्ति के अवतार में दर्शन देंगे। इस श्रृंगार की भव्यता देखते ही बनेगी। इसमें महिला-पुरुष एक समानता का भी भाव दिखेगा।

बीती रात सप्त ऋषि आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ को श्रीराम लिखा हुआ चांदी का बेल पत्र चढ़ाया गया। ज्योतिर्लिंग के ऊपर स्वर्ण मुकुट भी पहनाया गया, जो कि काफी भव्य लग रहा था।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्तऋषि आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ को श्रीराम लिखा हुआ चांदी का बेल पत्र चढ़ाया गया।

व्यापारी निकालेंगे 1KM लंबी जलाभिषेक शोभायात्रा

आज सुबह 9 बजे काशी के 84 घाटों और 12 पौराणिक कुंडों के पानी से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। काशी के 2 हजार से ज्यादा व्यापारी मंदिर से 1 किलोमीटर दूर चितरंजन पार्क से जलाभिषेक शोभायात्रा निकालते हुए बाबा के चौखट तक पहुंचेंगे। सिंह द्वार पर डमरूओं की गड़गड़ाहट और शंखनाद के साथ मंदिर में प्रवेश कर बाबा का जलाभिषेक करेंगे।

ये तस्वीर बाबा विश्वनाथ का अर्द्धनारीश्वर स्वरूप कॉरिडोर बनने के 1 साल पहले यानी कि साल 2020 के सावन के तीसरे सोमवार का है।

रविवार को पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु

रविवार रात के 11 बजे तक ही विश्वनाथ मंदिर में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर लिया था। वहीं, रात के 10 घंटे से भक्तों की कुल 12 कतारें लग गईं थीं। मंगला आरती के बाद जैसे ही द्वार खुला, भक्तों ने हर-हर महादेव का जयघोष किया। पूरा 2 किलाेमीटर के इलाके में बाबा का ही जयघोष गूंजता रहा।

आम लोग नहीं कर सकते स्पर्श दर्शन

सावन के सोमवार को अत्यधिक भीड़ के चलते आम लोगों को ज्योतिर्लिंग के स्पर्श दर्शन को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, कुछ VIP को स्पर्श दर्शन की छूट मिली हुई है।

विश्वनाथ कॉरिडोर में 6 गेट से इंट्री-एग्जिट

बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में 6 गेट से इंट्री और एग्जिट हो रही है। सड़क पर 3 किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग से भक्त पहुंच रहे हैं। हर 50 मीटर पर लाइन व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए बैरियर लगाया गया है। धाम में 30-30 लेन की बैरिकेडिंग लगी हुई है। श्रद्धालुओं की लाइन को 10-20 करके छोड़ा जा रहा है।

दर्शन के लिए हैं ये 6 गेट….

आज सुगम दर्शन बंद

सावन के तीसरे सोमवार के लिए 300 रुपए टिकट के सुगम दर्शन को बंद कर दिया गया है। स्पर्श दर्शन और दैनिक पास वाले भक्तों को भी आज नॉर्मल तरीके से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। बनारस के लोकल और नेमी कार्ड भक्तों को सुबह 5 से 6 और शाम को 5 से 6 बजे तक मंदिर में प्रवेश देने की व्यवस्था है। बाकी दिनों के लिए ये गेट काशीवासियों के लिए चालू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed