ट्रेड शो में आज से लोगों को फ्री एंट्री मिलेगी: सुबह 11 से 3 बजे तक बिजनेस ऑवर रहेगा, ई-कॉमर्स ट्रेड एंड अपॉर्चुनिटी पर सेमिनार आयोजित होगा।

ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो का गुरुवार यानी 26 सितंबर को दूसरा दिन है। आज से आम लोगों को ट्रेड शो में फ्री एंट्री मिलेगी। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बिजनेस ऑवर रहेगा। इस दौरान एकेटीयू की तरफ से ई-कॉमर्स ट्रेड एंड अपॉर्चुनिटी पर सेमिनार, फास्ट रिंग इनोवेशन

.

3 बजे के बाद आम लोगों को एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी। शाम 4 से 5 बजे तक भविष्य के उच्च शिक्षा पर चर्चा होगी। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मल्टीनेशनल कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें नीलाक्षी राय, प्रेम के रंग कृष्णा के संग, वियतनाम के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति और कनिका कपूर गाने पर परफॉर्म करेंगी

ये तस्वीर ट्रेड शो के स्टॉल में ओडीओपी के तहत लगाए अलीगढ़ के ताले के हैं।

एक तरफ अलीगढ़ का ताला तो दूसरी ओर शजर पत्थर देखने को मिल रहे

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ट्रेड शो एमएसएमई सेक्टर को बूस्ट करेगा। शो में ODOP के तहत एक तरफ जहां अलीगढ़ के तालों का स्टॉल्स लगा दिखाई दिया। दूसरी ओर बांदा के शजर पत्थर भी देखने को मिले। इन पत्थरों की सबसे खास बात यह है कि हर एक पत्थर में एक अलग-अलग चित्रकारी देखने को मिलती है और यह कुदरती होती है। दुनिया भर में यह पत्थर सिर्फ भारत की दो नदियों केन नदी और नर्मदा नदी में ही पाए जाते हैं। अरब देशों में इस पत्थर को हकीक और भारत में स्फटिक कहा जाता है।

ये तस्वीर ट्रेड शो में शजर पत्थर दिखाते बांदा के व्यापारी की है।

व्यापारियों को इस बार अधिक कारोबार की उम्मीद

अलीगढ़ के ताले के स्टाल पर फैशनेबल और स्ट्रांग तालों की झलक देखने को मिली। जो अब नए डिजिटल तालों को मात देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तालों में कुछ ऐसे भी है जो अंग्रेजों के जमाने के है। इसको देखकर हर कोई यही कह रहा था कि हाईटेक जमाने में ओल्ड इस गोल्ड पर विश्वास अटूट बना हुआ है। इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में लगाए गए सभी स्टॉल पर मौजूद व्यापारियों को काफी ज्यादा उम्मीदें दिखाई दे रही है। व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में उनके व्यापार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

ये तस्वीर लाइफ सेविंग गार्ड मशीन की है। इस बार कुंभ में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाली लाइफ सेविंग गार्ड मशीन की लगाई प्रदर्शनी यहां पुलिस डिपार्टमेंट में प्रयोग होने वाले मॉडर्न हथियारों को दिखाया गया। इसमें इस बार होने वाले महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाली मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रिमोट कंट्रोल से चलने वाली लाइव सेविंग गार्ड मशीन है। आने वाले महाकुंभ में इस लाइफ सेविंग गार्ड मशीन का पहली बार इस्तेमाल होगा। यह मशीन लोगों को डूबने से बचाएगी और रिमोट कंट्रोल से इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये तस्वीर ट्रेड शो में ऑटोमैटिक गन को दिखाते कमांडो की है।

रिमोट से 1 किमी तक पानी में होगी आपरेट इस मशीन की खास बात यह है कि यह रिमोट के जरिए 1 किलोमीटर दूर तक पानी में ऑपरेट की जा सकेगी। अगर यह अपने रिमोट कंट्रोल के सिग्नल से दूर भी हो जाती है तो यह खुद व खुद वापस रेंज में आ जाएगी। इसके साथ ही स्कूबा डाइव बॉडी गार्ड का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस कास्टयूम के जरिए ट्रेंड व्यक्ति पानी के नीचे डूबे व्यक्ति को निकलने का काम करेगा।

ऑटोमैटिक गन को दिखाया गया इसी तर्ज पर और भी बहुत सारी मशीन और ऑटोमैटिक गन का भी प्रदर्शन इस स्टॉल पर किया गया। साथ ही साथ यातायात विभाग से जुड़े उपकरणों को भी इस बार स्टॉल में रखा गया था। उनके बारे में लोगों को पूरी तरीके से जागरूक करने के लिए वहां मौजूद ट्रेंड पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस पुलिस स्टॉल पर ज्यादातर चीज मेड इन इंडिया मौजूद थीं जिनका जल्द ही इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed