अलीगढ़ : डिफेंस कॉरिडोर परिधि की दीवार गिरने की जांच पीडब्ल्यूडी करेगा, झमाझम बारिश हुई
इंद्र विक्रम सिंह
विस्तार
अलीगढ़ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की बाउंड्री वॉल गिरने की जांच होगी। यह बाउंड्री वॉल जरा सी बारिश में गिर गई थी। इसकी जांच पीडब्ल्यूडी करेगा। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने यूपीडा के आरके वर्मा को फटकार लगाते हुए भविष्य में हर निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप रखने का निर्देश दिया.
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, यूपीसीएल, पैकफेड और यूपीडा द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि परियोजना की स्वीकृति के बाद बिना धनराशि के आवंटन की प्रतीक्षा किये निविदा निकाली जाये, ताकि समय की बर्बादी न हो. बजट जारी होते ही पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर दें और प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ध्यान दें। इससे परियोजना समय पर पूरी होगी, जबकि प्राक्कलनों का नवीनीकरण नहीं होने से धन की बर्बादी रुकेगी। परियोजना का लाभ आम जनता को समय पर मिल सकेगा।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विकासखण्ड गोण्डा के ग्राम सरकोरिया से भोज नगरिया तक सड़क पर सिल्ट पड़े होने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य जून तक पूर्ण किया जाना है. इसलिए जल्द से जल्द गाद उठा लें। डीएम ने कई निर्माणाधीन कार्यों को पूरा करने की तिथि निर्धारित की. ग्राम कलाई में जल-जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन डालने के कारण सड़क निर्माण में हो रही देरी पर अधीक्षण यंत्री ने जल निगम को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये.