फिरोजाबाद में दो बाइकों ने एक दूसरे से भिड़ गया: हादसे में एक युवक की मौत हुई, जब वह बाजार से घर जा रहा था – Firozabad News

1 min read

फिरोजाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक बाजार से घर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

.

थाना नारखी क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी 38 वर्षीय चमन सोमवार रात बाइक द्वारा बाजार किसी काम से आए थे। यहां काम निपटाने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नारखी चौराहे पर पहुंचे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भीषण था की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बाइक सवार चमन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस जिंदा होने की आस में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर नारखी का कहना है कि दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह जल्द ही घर आने की कहकर गया था। उसके बाद उसकी मौत की खबर मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed