UP: बॉलीवुड एक्टर को धमकी दी गई… मूसेवाला कांड याद है तुम्हें; अभिनेता और परिवार घबरा गए।

उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी बॉलीवुड अभिनेता ललित कुमार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मूसेवाला कांड की याद दिलाते हुए धमकाया जा रहा है। दहशत में आए अभिनेता ने रविवार को थाना न्यू आगरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मोबाइल नंबर मुंबई के हैं।

 

ललित कुमार न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कॉलोनी के मूल निवासी हैं। वह लंबे समय से मुंबई में रहकर बॉलीवुड में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में किरदार निभा रहे हैं। हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘पेइंग घोस्ट’ में उन्होंने भूमिका निभाई है। वह आशुतोष राणा के साथ भी कई फिल्में कर चुके हैं।

ललित ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले मुंबई में धमकियों का सिलसिला शुरू हुआ था। कॉल करने वाला कहता है कि बहुत फिल्में कर रहा है। मूसेवाला कांड याद है तुझे। तेरा वही हाल होगा। इसके बाद कॉल कट गया। ललित ने बताया कि इसके बाद से अलग-अलग नंबरों से कॉल आना शुरू हो गए। उन्होंने कॉल उठाना बंद कर दिया।

अब दो दिन पहले वह आगरा में अपने घर आए तो आगरा में भी धमकी भरे कॉल्स आने लगे। उन्होंने पहले तो नजरअंदाज किया मगर अब इसे गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि मुंबई में कोई है, जो उन्हें काम नहीं करने देना चाह रहा है।

 

 

अब वह अपनी अगली शूटिंग भी आगरा में करेंगे, फिलहाल मुंबई नहीं लौटेंगे। वह रविवार को दोपहर बाद वह थाना न्यू आगरा पहुंचे। यहां इंस्पेक्टर को मोबाइल नंबरों की डिटेल्स मुहैया करवाई। अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *