यूपी पुलिस चालान | यूपी: वाहन की लाइसेंस प्लेट पर लिखने पर होगा क्या, सीएम योगी ने दिए ये सख्त निर्देश, वसूला जाएगा जुर्माना

 

UP-POLICE

नई दिल्ली/लखनऊ. अगर आप उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में है और अगर आपकी बाइक या कार पर कोई जातिसूचक शब्द लिखा है, तो उसे तुरंत हटा दें, वरना आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार वाहनों पर जाति सूचक शब्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सरकार वाहनों पर जातिसूचक स्टीकर या शब्द लगे होने पर गाड़ी को सीज कर सकती है।

CM योगी के कड़क निर्देश 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने खुद इस पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने का आदेश दिया है। दरअसल CM योगी ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि, यह छोटी-छोटी घटनाएं बड़ी बन जाती हैं। वहीं अब कार या बाइक पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालों की खैर नहीं होगी।

दरअसल योगी ने इससे पहले वाराणसी दौरे पर इस संबंध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, पुलिस की क्षेत्रों में पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए। वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए। इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए। शहर के सभी CCTV कैमरे काम करने चाहिए।

क्या है कारण

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश या उत्तर भारत के अन्य राज्यों में लोग अपने आप को सत्तारूढ़ दल का करीबी बताने के लिए ही अपने अपने वाहन पर जाति का नाम लिखवाते हैं। ऐसे में अब अगर UP में अगर आपकी गाड़ी पर खान, यादव, क्षत्रिय, पंडित, जाट, गुर्जर जैसा कोई भी जातिसूचक नाम लिखा है, तो ट्रैफिक पुलिस आपके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। यूपी के के अपर परिवहन आयुक्त का आदेश है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी।

वहीं मोटर वाहन एक्ट के मुताबिक नंबर प्लेट पर अगर नंबर के अलावा कुछ भी लिखा है, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ जरुरी कार्रवाई कर सकता है। दरअसल PM मोदी के नाम एक खत लिखा गया था, जिसमें ये कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिवाद वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए एक बाद खतरा हैं और इन्हें तुरंत ही बंद किया जाना चाहिए। वहीं PMO ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी। इसके बाद मामले का संज्ञान ले कर अपर परिवहन आयुक्त ने यह जरुरी आदेश जारी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed