अयोध्या में दीप प्रज्ज्वलन के लिए घाटों पर वालंटियर्स तैनात: 37 इंटरमीडिएट कॉलेजों और 40 स्वयंसेवी संस्थाओं के 30 हजार वालंटियर जलाएंगे 25 लाख दीपक – Ayodhya News
अयोध्या में 30 हजार वालंटियरों को घाट आवंटित।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में रामनगरी का दीपोत्सव-2024 भव्य बनाने के लिए तैयारी अंतिम दौर में है। विवि प्रशासन ने 30 अक्तूबर को सरयू तट के 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दी प्रज्ज्वलित कर विश्व कीर्तिमा
.
अयोध्या में दीपोत्सव- 2024 में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी सरकार ने 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य के सापेक्ष 28 लाख से अधिक दीए राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह, भजन संध्या स्थल सहित अन्य 55 घाटों पर जलाएं जाएंगे। इसके लिए घाट समन्वयकों की तैनाती की गई है, जिनकी निगरानी में दीये बिछाए व जलाएं जाएंगे। सभी घाटों पर दीए की संख्या के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है।
सभी घाटों पर ब्लॉक बनाकर दिये बिछाए जाएंगे।
नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्र ने ने बताया “दीपोत्सव की तैयारियां पूरी की जा रही है। घाटों पर दीपों के खेप पहुंचने का कार्य शुरू हो गया। शुक्रवार से घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।”
तैयरियों को समीक्षा लेकर आज होगी बैठक
विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीपोत्सव को अलौकिक एवं भव्य बनाने के लिए शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में अंतिम प्रशिक्षण बैठक जिला प्रशासन की उपस्थिति में होगी। बैठक में विवि के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, जिला विद्यालय निरीक्षक, दीपोत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्राचार्य, सम्बद्ध महाविद्यालय, समन्यक, घाट प्रभारी एवं वालंटियर शामिल रहेंगे।
पहले दिन 15 हजार से अधिक आईकार्ड, टी-शर्ट व कैप वितरित
25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए 15 हजार से अधिक वालंटियर के लिए आई कार्ड, टी- शर्ट एवं कैप का वितरण किया गया। गुरुवार को पहले दिन ईडीपी सेल से सम्बद्ध महाविद्यालय व इंटर कालेज के प्राचार्य व प्रतिनिधियों सामग्री सौंपी गई। शुक्रवार को शेष 15 हजार आईकार्ड, टी-शर्ट और कैप वितरित कर दिया जाएगा। इसके अलावा विवि अवासीय परिसर के बीए एवं बीएसी पाठ्यक्रम के 1600 वांलेटियर के लिए विभागध्यक्ष को आईकार्ड व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।
राम की पैड़ी पर एक बार फिर बनेगा कीर्तिमान।
एकजुटता से दीपोत्सव का बनेगा विश्व रिकार्ड
अवध विवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहा “प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से दीपोत्सव के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। विवि प्रशासन पूरे मनोयोग से दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव है। मां सरयू व भूमि यही वंदना करते है कि दीपोत्सव कार्य निर्विघ्नन पूरा करें। यह बातें कुलपति प्रो. गोयल ने गुरूवार को विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेज के प्राचार्यों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आप सभी की एकजुटता से प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या में 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व कीर्तिमान बनाएंगे। नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्र ने महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यों को बताया कि पूर्व की भांति दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाएंगे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय व अन्य मौजूद रहे।”
सरयू तट के 20 घाटों पर 15 लाख दीप की खेप पहुंची
सरयू तट के 20 घाटों पर 15 लाख दीप की खेप पहुंच गई है। शुक्रवार से घाटों पर सम्बद्व महाविद्यालय के वालेंटियर दीप बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे। शनिवार से दीप बिछाने के कार्य को गति देने के लिए विवि आवासीय परिसर के वालेंटियर मोर्चा संभालेंगे। घाटों पर बिछाए जाने वाले दीपों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
भजन संध्या स्थल घाट पर सर्वाधिक दीप जलेंगे
रामनगरी के दीपोत्सव- 2024 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए 55 घाटों पर 25 लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। घाटों पर दीप बिछाने एवं जलाने के लिए 30 हजार वालेंटियर तैनात होंगे। सातवीं बार विश्व रिकार्ड बनाने के लिए सर्वाधिक दीप भजन संध्या स्थल के घाट संख्या- 46 पर एक 57 हजार 400 दीप को 1100 स्वयंसेवक एवं घाट संख्या- 35 पर सबसे कम 12 हजार दीप बिछाने व जलाने के लिए 241 स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे।