हाथरस : जर्जर भवन को लेकर 8 निदेशकों व सचिव को दी चेतावनी
जन सेवा केंद्र
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने हाथरस जिले की आठ ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में लोक सेवा केंद्र के लिए अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में लापरवाही बरतने पर सभी पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों को कड़ी चेतावनी दी है।
सरकार ने ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधा का लाभ देने के लिए इन ग्राम पंचायतों में जनसेवा केंद्रों के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्ष बनाने के निर्देश दिए थे. इसके लिए इन ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त राशि भी आवंटित की गई थी। हैरानी की बात यह है कि कक्ष निर्माण के लिए राशि मिलने के बाद भी संबंधित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव लोक सेवा केंद्र के लिए कक्ष निर्माण में लापरवाही बरत रहे हैं. इससे ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
अब इस मामले में डीपीआरओ सुबोध जोशी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत वपनडई, पोरा, गुरैथा सुल्तानपुर, नगला जलाल, कालोरा, नगला दया, नगला गोपी, उघैना के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वार्ता