महिला से मारपीट मामले में सिपाही सस्पेंड: बरेली के जंक्शन रोड पर ड्यूटी के दौरान सिपाही यशवीर की लापरवाही आई सामने।
SSP बरेली अनुराग आर्य ने सोमवार रात एक और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। ड्यूटी के समय सिपाही की लापरवाही पाई गई। जहां महिला के साथ हुई मारपीट व अभद्रता के मामले में सिपाही ने थाना प्रभारी व उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी। एसएसपी पिछ
.
जंक्शन रोड पर महिला से हुई मारपीट
29 सितंबर की रात 2 बजे जंक्शन रोड पर एक महिला से मारपीट व अभद्रता हुई। महिला के साथ हुई अभद्रता व मारपीट की घटना संज्ञान में आने के बाद भी तथ्यों के संबंध में अपने प्रभारी निरीक्षक व उच्च अधिकारियों को नहीं बताया। एसएसपी ने माना कि सिपाही यशवीर ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा जनता में पुलिस की छवि धूमिल होने के संंबध में काम किया। यह घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता है। जहां थाना कोतवाली में तैनात सिपाही यशवीर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।