धर्म गुरुओं के साथ डीएम और एसपी की मीटिंग: गाजीपुर में दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, एंटी रोमियो स्क्वाड रहेगी सक्रिय।

ग़ाज़ीपुर में आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दिपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर सेन्ट्रल पीस कमेटी की मीटिंग जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा ली गई। पुलिस लाईन सभागार में सभी धर्मगुरूओं आदि के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अ

.

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दुर्गा पूजा पण्डाल निर्धारित स्थलो पर ही स्थापित किये जाय। इस हेतु पण्डाल समिति अपने-अपने आंतरिक व्यवस्थाए पूर्व मे सुनिश्चित करे ले तथा जिन्होने परमीशन न लिया हो वे लिखित रूप से सम्बन्धित अधिकारी से परमीशन लेकर दिये गये शर्ताे का पालन अवश्य करेगे। पण्डाल के सजावट के दौरान अत्यन्त ज्वलनशील वस्तुओ का प्रयोग न किया जाये, न ही पण्डाल किसी हाईटेशन तार के निचे बनाया जाय। पण्डाल में रेत, पानी, सी सी टी वी कैमरा की व्यवस्था अवश्य रहे। इसके लिए उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को पूर्व में निरीक्षण कर आश्वस्त होने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पण्डाल के नाम पर कोई भी अन्य नया कार्य न हो, पण्डाल मे अश्लील गाने कदापि न बजे, न ही आरकेस्ट्रा का आयोजन हो। विद्युत विभाग के अधिकारी को जर्जर तार, खम्भे, विद्युत आपूर्ति को सही कराने तथा विसर्जन के दौरान रास्तो पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर ढीले एव लटके हुए जर्जर तारो को प्राथमिकता के तौर पर सही कराने का निर्देश दिया। त्यौहारो के समय अनावश्यक विद्युत बाधित न हो।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद में सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी और सभी चौराहों पर पिकेट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। उन्होने अपील करते हुए कहा किसी भी भ्रामक खबरो पर ध्यान न दे नही किसी भी सोशल साईट पर आने वाले भ्रामक खबरो व फोटो को पोस्ट करे अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ ही कार्यवाही की जायेगी। जनपद में महिला के सम्मान एव सुरक्षा हेतु एण्टी रोमियो स्क्वायर्ड टीम सक्रिय रहेगी एवं विभिन्न पण्डालो पर महिला सुरक्षा कर्मियो की भी तैनाती की जायेगी। पण्डालो एवं अन्य स्थानो पर शस्त्रो का प्रदर्शन पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होने कहा कि पुलिस की अराजक तत्वो पर पैनी नजर रहेगी तथा शोहदो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/शहरी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाप्रभारी, समस्त सम्बन्धित अधिकारी, एवं धर्म गुरू, दुर्गा पूजा समिति के आयोजक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed