कौशांबी में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, सेमीफाइनल में बनारस, आगरा-चित्रकूट और अलीगढ़ शामिल। टेवा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।
कौशांबी में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बनारस की टीम ने प्रयागराज की टीम को 10 अंकों से हरा दिया, जिससे प्रयागराज मंडल की टीम मुकाबले से बाहर हो गई। इसी के साथ बनारस, अलीगढ़, आगरा और चित्रकूट की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश
.
प्रतियोगिता में पहला मुकाबला बनारस और प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें बनारस ने प्रयागराज की टीम को 30-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में आगरा मंडल ने लखनऊ को 23-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। तीसरा मुकाबला आगरा हॉस्टल और गोरखपुर के बीच हुआ, जिसमें आगरा हॉस्टल ने गोरखपुर को 26-2 से हराया। चौथा मुकाबला चित्रकूट और अलीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें चित्रकूट ने अलीगढ़ को 26-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। खेल अधिकारी रवि कुमार शर्मा ने बताया कि चार टीमों के बीच सोमवार को शाम को दो सेमीफाइनल और उसके बाद विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
लीग मैचों का प्रदर्शन
कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए लीग मैचों में पहला मुकाबला मेरठ और प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें प्रयागराज ने मेरठ को 20-13 से हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद लखनऊ ने मुरादाबाद को 20-19 से हराया। तीसरे मुकाबले में गोरखपुर ने आजमगढ़ को 16-11 से हराया। चित्रकूट और देवीपाटन के बीच हुए लीग मैच का मुकाबला सबसे रोचक रहा, जिसमें चित्रकूट मंडल की टीम ने देवीपाटन को 22-5 से पराजित किया।
ये लोग रहे उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद शमीम अहमद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मंझनपुर स्वाति पांडे, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. अरुण केसरवानी, अध्यक्ष रेफरी बोर्ड यूपी कबड्डी एसोसिएशन सूरज कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अकरम, विनोद कुमार यादव आदि समेत 18 मंडल के खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।